चाईबासा व जगन्नाथपुर में तीन दुर्घटनाएं
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत रंगामटिया मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में भीम माझी(21) की मौत हो गयी. वह बुधवार की सुबह अपने ममेरे भाई के साथ पोकाम गांव से जैंतगढ़ आ रहा था. इस दौरान रंगामटिया मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी.
दोनों को इलाज के लिये स्थानीय लोगों की सहायता से चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने भीम को मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक के ममेरे भाई को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.
करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल
चाईबासा : करंट लगने से बड़ी बाजार निवासी बिजली मिस्त्री कैसर अहमद(26) घायल हो गया है. उसके कमर की हड्डी टूट गयी है. उसे इलाज के लिये रांची रेफर किया गया है. सूचना के मुताबिक कैसर बुधवार की दोपहर बड़ी बाजार स्थित अपने रूवानियत इलेक्ट्रानिक्स दुकान में काम कर रहा था.
इस दौरान करंट लगने से वह नीचे गिर पड़ा था. जिसके कारण उसके कमर की हड्डी टूट गयी थी. उसे इलाज के लिये पहले सदर अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रांची रेफर कर दिया गया है.