Advertisement
कोल्हान में सात करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित
चाईबासा/किरीबुरू : ऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को देश भर के ग्रामीण बैंकों में हड़ताल रही. कोल्हान में हड़ताल के कारण करीब सात करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. कोल्हान में झारखंड ग्रामीण बैंक की सभी 81 शाखाएं बंद रहीं. बैंक कर्मचारियों ने अपने-अपने शाखा के समक्ष […]
चाईबासा/किरीबुरू : ऑल इंडिया रिजनल रूरल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को देश भर के ग्रामीण बैंकों में हड़ताल रही. कोल्हान में हड़ताल के कारण करीब सात करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है.
कोल्हान में झारखंड ग्रामीण बैंक की सभी 81 शाखाएं बंद रहीं. बैंक कर्मचारियों ने अपने-अपने शाखा के समक्ष धरना दिया. क्लीरिंग डे होने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हुई. सांकेतिक हड़ताल का समर्थन करते हुए झाखंड ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन व अधिकारी संघ ने संयुक्त रूप से अपनी शाखा को बंद रखा.
ज्ञात हो कि यूनियन अपनी पेंशन का भुगतान वाणिज्य बैंक के समानुपात, 10 वेतन समझौता को ग्रामीण बैंक में पूर्ण रूप से कार्यान्वयन करने, अनुकंपा के तहत बहाली करने, संदेशवाहक को नियमित करने, ग्रामीण बैंक का निजीकरण नही करने व एसके मित्र कमेटी के श्रमशक्ति को नहीं लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे. मौके पर क्षेत्रीय सचिव दिवाकर बनर्जी, उप महासचिव तीर्थराजमणि तिवारी, एके मिश्र, सतेंद्र कुमार सिंह, अविनाश कुमार अग्रवाल, इंदुभूषण प्रसाद, विजय राम रवि, शशि शंकर झा, ओम प्रकाश साहु समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement