चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के हर गांव में लघु उद्योग का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने केरल सरकार की इकाई कुटुंबश्री के माध्यम से 30 लोगों को प्रशिक्षित करवाया है. ये 30 लोग अपने–अपने निर्धारित क्षेत्रों में जाकर उस गांव में उपलब्ध संसाधनों के हिसाब से लोगों को रोजगार के अवसर की जानकारी देंगे.
उपलब्ध संसाधनों से उस गांव के लोग किस व्यवसाय को करे ताकि उनको अधिक लाभ हो इसके बारे में बताया जायेगा. साथ ही यह भी बताया जायेगा कि जिस काम को वो करेंगे, उसमें सरकार उनको क्या मदद कर सकती है. यह भी बताया जायेगा कि इसमें स्वयं सहायता समूहों की क्या भूमिका हो सकती है.
प्रशिक्षण का यह तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को स्कॉट कन्या उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. जीबी अर्गिश, खुदीराम महतो, विजया रानी, अजिर्ता, ऐलियामा ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया.