Advertisement
बिरहोरों को खोज कर दिया जाये वन पट्टा : डाडेल
चाईबासा : बिरहोरों को खोज कर वन पट्टा दिया जाये. अगर वे अपना स्थान छोड़ कर कहीं और चले भी गये हैं, तो उनके निवास स्थान तथा अभी वे कहां हैं, इसका पता लगा कर वन भूमि पर उनको अधिकार दिया जायेगा. प्रशासन और समाजसेवी तथा स्वयंसेवी संगठन के लोग इस कार्य में जुट जायें. […]
चाईबासा : बिरहोरों को खोज कर वन पट्टा दिया जाये. अगर वे अपना स्थान छोड़ कर कहीं और चले भी गये हैं, तो उनके निवास स्थान तथा अभी वे कहां हैं, इसका पता लगा कर वन भूमि पर उनको अधिकार दिया जायेगा. प्रशासन और समाजसेवी तथा स्वयंसेवी संगठन के लोग इस कार्य में जुट जायें.
कल्याण सचिव वंदना डाडेल ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित वन पट्टा वितरण सह समीक्षा बैठक में यह बात कही. सचिव ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला वन पट्टा वितरण मामले में पूरे झारखंड में एक नंबर पर है. ये सिलसिला लगातार जारी रहना चाहिए. व्यक्तिगत वन पट्टा में तो काफी प्रगति है, लेकिन पर, सामुदायिक वन पट्टे में कार्य शिथिल है. सामुदायिक वन पट्टा को और बढ़ावा देने की जरूरत है.
सचिव ने वन पट्टा वितरण की समीक्षा की. सचिव ने गोइलकेरा प्रखंड के उन्दुदा गांव के 35 तथा कुंद्रीझारन गांव के 33 लोगों के बीच व्यक्तिगत वन पट्टे का वितरण किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सचिव खुंटपानी के तोरसिंद्री में कल्याण विभाग की ओर से संचालित एकलव्य विद्यालय गयी. जहां, इस विद्यालय के मैट्रिक व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement