जगन्नाथपुर व चाईबासा में वाहन दुर्घटना
जगन्नाथपुर : गुरुवार को यात्रियों को लेकर जेटेया जा रही सवारी गाड़ी (सं जेएच06बी-4160) दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार लगभग सात यात्री जख्मी हो गये. घटना करीब एक बजे दोपहर की है. मिली जानकारी के मुताबिक सवारी गाड़ी जैसे ही कॉलेज मोड़ पर पहुंची.
चालक का संतुलन बिगड़ने व तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ से काटने के दौरान कई यात्री गाड़ी से बाहर जा गिरे. जिसमें रोयदास गोप (जेटेया), सिंगराय केराई एवं दारू केराई (दुआरसाई), बबलू सिंकु (मैरमसाई), लेबेया केराई (दुआरसाई) व अन्य जख्मी हो गये.
दुर्घटनाग्रस्त सवारी गाड़ी के चालक ने ही सभी घायलों को जगन्नाथपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया व उपचार करवाया. चिकित्सकों ने दारू केराई व सिंगराई केराई की हालत नाजुक देखते हुए अनुमंडल अस्पताल चंपुआ रेफर कर दिया. पुलिस को घटना की सूचना अस्पताल के एक कर्मचारी द्वारा दिये जाने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक पुलिस नहीं पहुंची.
घाघरी में ट्रैक्टर पलटा
चाईबासा. मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घघरी गांव के पास बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर(जेएच-06इ/8824) के पलट जाने से उसमें सवार तीन मजदूर घायल हो गये. जिसमें ब्रजमोहन साह का बाया हाथ टूट गया है. जबकि ढ़ेला बानरा व सुरा हेम्ब्रम को भी दुर्घटना में चोट आयी है.