44 कर्मचारी आज से दो दिवसीय हड़ताल पर
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद के कर्मचारी झारखंड लोकल बॉडिज इम्पलाइज फेडरेशन के फैसले के तहत बुधवार व गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. दो दिवसीय हड़ताल को लेकर चाईबासा नगर पर्षद कार्यालय परिसर में मंगलवार की देर शाम कर्मचारियों ने एक बैठक की तथा इस दौरान एकजुट रहने व इसे सफल बनाने का
निर्णय लिया.
हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था से लेकर कार्यालय कार्य में व्यवधान आने की आशंका जतायी गयी है. बैठक में उपस्थित जिला मंत्री काशीनाथ साह ने बताया कि अपनी 12 सूत्री मांगों का एस संलेख उपायुक्त को 19 सितंबर के दिन समर्पित किया गया था. इसी संदर्भ में दो दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी रहेंगे.
बैठक में रमध्यान मिश्र, अशोक कुमार सिन्हा, हरदेव सिंह यादव, मुन्ना आलम, देवाशीष देव शर्मा, अविनाश करवा, पवन मिंज, सुनील पोदार, विजय प्रसाद, लखीचरण करवा, प्रवोध कुमार पति, जयपाल बारी, महेश प्रसाद, पिनाकी प्रसाद दास, कुशल तिर्की, मंगली करवा, शांती तिग्गा, रानीकुनी करवा आदि उपस्थित थे.