चाईबासा : जमशेदपुर के जीआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रशिक्षण के लिए जिले के 16 तीरंदाजों का चयन किया गया है. मंगलवार को जिला स्कूल मैदान में अंडर 14 और अंडर 16 के बालक व बालिका वर्ग की चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 79 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
टाटा ग्रुप आर्चरी की ओर से कंप्टीशन एंड सिलेक्श्न ट्रायल का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में चार और बालिका वर्ग में चार, अंडर 16 बालक वर्ग में चार और बालिका वर्ग में चार तीरंदाजों का चयन किया गया.
अंडर 16 बालक वर्ग में चार और बालिका वर्ग में चार तीरंदाजों का चयन किया गया है. अंडर 14 बालक वर्ग में चार और बालिका वर्ग में चार तीरंदाजों का चयन किया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा चयन का प्रयास
चयनकर्मा विजय प्रसाद व सुशांत कुमार ने बताया कि चयनित तीरंदाजों को जमशेदपुर के जीआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद वहां फिर प्रतियोगिता होगी जहां अन्य जिलों के तीरंदाजों के बीच प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभाओं को तीन महीने का फिर प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन तीरंदाजों की प्रतिभा निखारी जायेगी और इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जाैहर दिखाने के लिए तैयार किया जायेगा.