Advertisement
शराबियों ने एचएम कक्ष के पास बोतल रखी
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुरिया हाई स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्रएं शराबियों से त्रस्त हैं. आये दिन शराबी स्कूल भवन में बरामदे में शराब की बोतल और मांस के टुकड़े छोड़ देते हैं. सोमवार की सुबह प्रधानाध्यापक के कक्ष के पास शराब की खाली बोतल और मांस के टुकड़ों को रख छोड़ा था. प्रधानाध्यापक छोटा […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुरिया हाई स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्रएं शराबियों से त्रस्त हैं. आये दिन शराबी स्कूल भवन में बरामदे में शराब की बोतल और मांस के टुकड़े छोड़ देते हैं.
सोमवार की सुबह प्रधानाध्यापक के कक्ष के पास शराब की खाली बोतल और मांस के टुकड़ों को रख छोड़ा था. प्रधानाध्यापक छोटा भुजंग टुडू ने इसकी सूचना बड़शोल थाना को दी.
सूचना पाकर मुखिया अजरुन पूर्ति भी पहुंचे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शाम होते ही शराबी विद्यालय परिसर में घुस आते हैं. यहीं शरब पीते हैं और खाली बोतल तथा मांस के टुकड़े छोड़ देते हैं.
ऐसी घटना कई बार हुई है. उन्होंने कहा कि स्कूल भवन की दीवारों पर भी शरारती तत्व ईल बातें लिख देते हैं. इससे छात्र-छात्रओं को परेशानी होती है. विद्यालय की चहारदीवारी नहीं है. इसके कारण शराबी और शरारती तत्व रात में स्कूल में घुस आते हैं. मुखिया अजरुन पूर्ति ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इन दिनों शराब की बिक्री बढ़ गयी है. शराब की बोतलों को पहुंचाने के लिए एक तरह से मोबाइल सेवा शुरू हो गयी है. शराबी जहां भी चाहें शराब मंगवा सकते हैं. इससे क्षेत्र में बुरा प्रभाव पड़ रहा है. पुलिस इस पर रोक लगाये.
ताकि स्कूलों में शिक्षा का माहौल खराब नहीं हो. चाकुलिया प्रखंड की कालापाथर पंचायत के मुखिया शिव चरण हंसदा ने भी इस घटना को दुखद बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement