Advertisement
निजामुद्दीन को कोल्हान विवि देगा पेंशन !
चाईबासा : ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के प्रोफेसर रह चुके एमडी निजामुद्दीन को कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पेंशन दिया जायेगा. जिसके लिए प्रयास शुरू हो गया है. सोमवार को विश्वविद्यालय में हुई अनुशासन कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव सभी सदस्यों के सामने रखा गया. मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय ने एमडी निजामुद्दीन को अनुशासनहीन […]
चाईबासा : ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के प्रोफेसर रह चुके एमडी निजामुद्दीन को कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से पेंशन दिया जायेगा. जिसके लिए प्रयास शुरू हो गया है. सोमवार को विश्वविद्यालय में हुई अनुशासन कमेटी की बैठक में यह प्रस्ताव सभी सदस्यों के सामने रखा गया.
मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय ने एमडी निजामुद्दीन को अनुशासनहीन बताते हए 2004 में सस्पेंड किया गया था. जिसके बाद उन्हें वेतन भुगतान में परेशानी हो रही थी. फिलहान उसे पेंशन तक नहीं मिल रहा है. सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय में अपनी पेंशन भुगतान चालू करने को लेकर आग्रह किया है जिसके बाद विश्वविद्यालय ने यह प्रयास किया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय के अधिवक्ता से इस मामले में राय ली जायेगी. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक में कुलसचिव डॉ एससी दास, प्रति कुलपति डॉ शुक्ला महंती, एफओ सुधांशु कुमार समेत अन्य कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement