शहरी स्वर्णजयंती रोजगार योजना का रोड मैप तैयार
चाईबासा : जिला परामर्शदात्री समिति व जिला पुनरीक्षण समिति की तिमाही बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीक पी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें, हर परिवार के एक सदस्य का बैक खाता खोलने के प्रमुख निर्णय के साथ कई अन्य फैसले हुए.
कृषि कार्य के लिए पूर्व से स्वीकृत राशि 120 करोड़ से बढ़ाकर 172 करोड़ दिया गया. शहरी स्वर्ण जयंती रोजगार योजना का लक्ष्य निर्धारित कर रोड मैप तैयार किया गया. प्रगति विवरण बैंकों को देने का निर्देश दिया गया. पोटेंशियल लिंक प्लान 2014-15 का प्रस्ताव पारित किया गया. इस मद में कुल 516.71 करोड़ रुरूपये उपलब्ध है. प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 71 आवेदन प्राप्त होने की जानकारी बैंकरों ने दी.
बताया कि इसमें से दस आवेदन पर स्वीकृति दे दी गयी है. उपायुक्त ने लंबित आवेदनों को सात दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. एनआरएलएम के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए डीआरडीए के निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया.
उपायुक्त ने जमा शाख को 33 प्रतिशन से बढ़ाकर 60 प्रतिशत करने का टास्क दिया. केसीसी के अधूरे लक्ष्य को सितंबर माह में पूरा करने का निर्दश दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु आइएएस रवि शंकर शुक्ल, आंचलिक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद, एलडीएम एके सिन्हा आदि उपस्थित थे.