Advertisement
जगन्नाथपुर : पेट्रोल पंप लूट का आरोपी सात माह बाद धराया
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के रश्मि पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी शिवा लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की सुबह कोलाइसाई से की गयी. गुरुवार को ही उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने बताया कि 26.11.2014 की रात उक्त […]
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के रश्मि पेट्रोल पंप लूटकांड का आरोपी शिवा लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की सुबह कोलाइसाई से की गयी. गुरुवार को ही उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी रामेश्वर राम ने बताया कि 26.11.2014 की रात उक्त पेट्रोल से लुटेरों ने मोबाइल व 12,000 लूट लिया था. इस मामले में शिवा लोहरा की तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी. बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की वह कलायसाई स्थित अपने जीजा नारायण लोहरा के घर पर रह रहा है.
पुलिस ने शिवा के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. जबकि इस मामले में संलिप्त चारों लोगों ने लूट का 12000 हजार रुपया मिल बांटकर खर्च कर लिया था.
बैल के हमले में एक घायल
चाईबासा. बैल के झुंड की चपेट में आने से तांतनगर निवासी नारायण सामड(14) घायल हो गया. उसके मुंह, हाथ व घुटने में चोट आयी है. उसका दायां हाथ टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement