चाईबासा : राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू का जमशेदपुर में पुतला फूंकने का विरोध चाईबासा में हुआ. कोल्हान आदिवासी युवा संघ ने गुरुवार को बिरसा चौक पर प्रदर्शन कर रोष जताया.
संघ के सदस्य करण पांडेया ने बताया कि प्रदीप कुमार बलमुचू का पुतला फूंके जाने की हम कड़ी निंदा करते हैं. यह आदिवासी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. इसलिए पुतला दहन करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कानूनी व सांगठनिक कार्रवाई की जाये. चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जायेगा.