जगन्नाथपुर/नोवामुंडी : कोटगढ़ साप्ताहिक हाट से यात्रियों को लेकर हतनाबेड़ा–पटैता गांव लौट रही कमांडर जीप (जेएच09-0672) अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटना में कमांडर पर सवार हतनाबेड़ा निवासी निरसो देवी (50) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हो गये.
घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया. घटना जेटेया थाना क्षेत्र के बाहदा गांव स्थित क्रशर के पास अपराह्न् लगभग दो बजे हुई.
दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दी. ग्रामीण मृतक के आश्रित को पांच लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची जेटेया पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प भी हुई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जबकि आठ घायलों को जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. इसमें पांच घायलों को एक्स–रे के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कमांडर के चालक ने शराब पी रखी थी. यात्रियों को कोटगढ़ बाजार से लेकर वाहन चालक गांव की ओर जा रहा था. क्रशर से पहले उसका नियंत्रण वाहन से हट गया और गाड़ी गड्ढे में गिर गयी.