28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से दो भाइयों की मौत

मुसाबनी : मुसाबनी के कुमीरमुड़ी गांव के सेंडहोल टोला में 11 हजार विद्युत तार (हाइ टेंशन) की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों प्रदीप मुमरू (32) और दीपक मुमरू (36) की शुक्रवार की दोपहर मौत हो गयी. इससे गांव में मातम छा गया. प्रदीप मुमरू विधायक लक्ष्मण टुडू के वाहन का चालक था. घटना […]

मुसाबनी : मुसाबनी के कुमीरमुड़ी गांव के सेंडहोल टोला में 11 हजार विद्युत तार (हाइ टेंशन) की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों प्रदीप मुमरू (32) और दीपक मुमरू (36) की शुक्रवार की दोपहर मौत हो गयी. इससे गांव में मातम छा गया. प्रदीप मुमरू विधायक लक्ष्मण टुडू के वाहन का चालक था. घटना दोपहर करीब 12.40 बजे की है. दोनों मृतक चचेरे भाई हैं.
घटना के बाद मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा और नौकरी की देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया और काफी देर तर शवों को उठाने नहीं दिया. पूर्व विधायक रामदास सोरेन, बीडीओ मुजाहिद अंसारी, भाजपा नेता दिनेश साव, बिजली विभाग के जेइ चंद्रशेखर वहां पहुंचे.
बिजली विभाग द्वारा डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने तथा बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये देने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए. शाम को करीब सात बजे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू हुई.
ऐसे हुई घटना: ग्रामीणों के मुताबिक प्रदीप मुमरू तथा उसके चचेरा भाई दीपक मुमरू सेंडहोल डुंगरी में बैल चरा रहे थे. डुंगरी के पास ही मुसाबनी से राजाबासा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार गुजरा है.
मेन लाइन के नीचे दोनों भाई थे. उक्त खंभे के एक हिस्से का इंसूलेटर टूट गया था और विद्युत प्रभावित तार लटक रहा था. इसके कारण बिजली के खंभे में 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रभावित हो रही थी. दोनों भाई खंभे में प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट में आ गये और दोनों बुरी तरह से झुलस गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और दोनों के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे. युवकों ने दूरभाष पर विद्युत विभाग को सूचना देकर तत्काल बिजली काटने को कहा.
चाईबासा : राजस्व बढ़ोतरी के रास्ते तलाश रहे चाईबासा नगर पर्षद की नजर होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के बाद अब वाहनों पर आकर टिक गयी है. नगर पर्षद शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों से चुंगी कर वसूलने की तैयारी कर रहा.
चुंगी के दायरे में निजी और व्यवसायिक दोनों तरह के वाहनों को रखने का प्रस्ताव है. इसके लिए शहर के प्रवेश द्वार पर चुंगी गेट लगाया जायेगा. यह निर्णय अध्यक्ष नीला नाग की अध्यक्षता वाली बैठक में शुक्रवार को लिया गया.
इस बैठक में चाईबासा शहर के होल्डिंग टैक्स में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का अंतिम निर्णय लिया गया है. टैक्स में यह बढ़ोतरी शहर के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग होगी. टैक्स निर्धारण के लिए नगर पर्षद शहर को विभिन्न जोन में बांटा जायेगा. टैक्स में बढ़ोतरी जोन के अनुसार तय की जायेगी.
बैठक में शहर में स्टॉल लगाकर व्यापार करने वालों पर भी चार फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाने का निर्णय लिया गया. नगर विकास विभाग द्वारा कर्मचारियों का वेतन, कार्यालय समेत अन्य खर्चो का जुगाड़ निजी स्तर पर करने के लिए दिये गये दिशा निर्देश के बाद नगर पर्षद की ओर से ये कदम उठाये जा रहे है. आय के श्रोत तलाशने के क्रम में टैक्स में बढ़ोतरी की ओर नगर पर्षद का पूरा ध्यान है.
राजस्व की संभावनाओं को तलाशने के लिए अब तक नगर पर्षद चार बैठक कर चुका है. बैठक में राजीव श्रीवास्तव, सैमसंग सोय, राजमोहन कालंदी, दीपक चौरसिया, मुन्ना आलम समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें