Advertisement
विवि एचआरडी को जल्द भेजेगा रिपोर्ट
पांचवें वेतनमान पर आब्जर्बर कमेटी का निर्णय चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को आब्जर्बर कमेटी की बैठक हुई . कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्षों से कार्यरत कर्मचारी व नन टीचर कर्मियों का पांचवा वेतनमान शीघ्र लागू किया जायेगा. इसको लेकर विवि की ओर से […]
पांचवें वेतनमान पर आब्जर्बर कमेटी का निर्णय
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को आब्जर्बर कमेटी की बैठक हुई . कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्षों से कार्यरत कर्मचारी व नन टीचर कर्मियों का पांचवा वेतनमान शीघ्र लागू किया जायेगा.
इसको लेकर विवि की ओर से जून माह में रिपोर्ट बनाकर मानव संसाधन विभाग रांची को भेजा जायेगा.एचआरडी से रिपोर्ट आने के बाद विश्विद्यालय की ओर से सभी कर्मियों को पांचवां वेतनमान के अनुसार वेतन का भुगतान किया जायेगा. वर्षों से पुराने वेतनमान के आधार पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी विवि के अधीन आने वाले विभिन्न कॉलेजों में कार्य कर रहे है.
मालूम हो की पांचवे के बाद छठवां वेतनमान लागू करने की मांग भी कई साल से नन टीचिंग कर्मचारी करते आ रहे है. लेकिन विवि की ओर से मात्र इस मामले में आश्वसन ही मिला है. कुलपति ने कहा कि सभी कर्मियों के लिये शीघ्र की पांचवां वेतनमान लागू करने का प्रयास विवि की ओर से की किया जा रहा है. बैठक में एफओ सुधांशु कुमार, कुल सचिव डॉ एससी दास के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement