Advertisement
साइंस में निशा व कॉमर्स में सौरभ बने जिला टॉपर
सीबीएसइ 12वीं का परीक्षा परिणाम. पश्चिम सिंहभूम जिले के टॉपर्स बनाना चाहते हैं इंजीनियर, डॉक्टर व सीए नोवामुंडी : सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में टाटा डीएवी स्कूल की छात्र निशा सिन्हा 96.2 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही. निशा ने पिछले 27 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. साइंस संकाय में कुल 32 बच्चों […]
सीबीएसइ 12वीं का परीक्षा परिणाम. पश्चिम सिंहभूम जिले के टॉपर्स बनाना चाहते हैं इंजीनियर, डॉक्टर व सीए
नोवामुंडी : सीबीएसइ की 12वीं परीक्षा में टाटा डीएवी स्कूल की छात्र निशा सिन्हा 96.2 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर रही. निशा ने पिछले 27 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है.
साइंस संकाय में कुल 32 बच्चों ने परीक्षा दी. निशा ने मैथ में 95, अंग्रेजी-95, फिजिक्स – 98, केमेस्ट्री – 95, आइपी-98, पीइ-95, कुल 481 अंक प्राप्त किये. इस स्कूल का शत प्रतिशत रिजल्ट हुआ. इसी तरह महिमा चौधरी 92.6 प्रतिशत अंक लाकर सेकंट टॉपर तथा रितम दत्ता – 91.4 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर बन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. 30 छात्र प्रथम श्रेणी व 2 बच्चे सेकेंड श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित हुए. निशा सिन्हा मूल रूप से पटना की रहने वाली है. पिता सतीश सिन्हा टिस्को में ट्रांसपोर्टर का कामकरते हैं.
इंजीनियर बन कर देश की सेवा करूंगी : निशा सिन्हा
स्कूल टॉपर निशा सिन्हा का कहना है कि इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं. कंप्यूटर साइंस में बी टेक करूंगी. उन्होंने कहा कि छात्र कांसेप्ट क्लियर कर हार्ड वर्क करे तो सफलताएं खुद ब खुद कदम चूमेगी. उन्होंने कहा कि सफलता में पैरेंट्स व टीचरों का योगदान रहा.
केमिकल इंजीनियर बनूंगी : महिमा
सेकेंड टॉपर छात्र महिमा चौधरी का कहना है कि केमिकल इंजीनियर बनूंगी. तकनीकी जानकारी सीखने का मौका मिलता है. आइआइटी करने की इच्छा है, कहा कि मेहनत सफलता की कुंजी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement