चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में एनडीएसटीपी नामक कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गयी. रेलकर्मियों ने आग फैलने से पहले डिब्बे को मालगाड़ी से अलग कर दिया. इससे अन्य डिब्बे आग की चपेट में आने से बच गया. यह घटना बीती रात 2.10 बजे की है.
चक्रधरपुर स्टेशन के लाइन संख्या 3 में कोयला से भरी मालगाड़ी के डिब्बे (ब्रेकवैन से 29 वां डिब्बा संख्या बॉक्स एनएचएसएम 12070836113) में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही धुआं उठते देख मौके पर रेलकर्मी पहुंचा और चाईबासा दमकल कर्मियों को सूचना दी. इस दौरान मालगाड़ी को डीजल लोको से सेंटिंग कर नन इलेक्ट्रीफाइड लाइन में ले जाया गया.
दमकल के चक्रधरपुर पहुंचते ही दमकल कर्मी आग बुझाने में लग गये. करीब एक घंटा बाद आग पर काबू पा लिया गया. चक्रधरपुर स्टेशन प्रबंधक आरके पाल ने कहा कि लोहे के डिब्बे में रखा कोयला होने और घर्षण लगने की वजह से डिब्बे में आग लग गयी. आग लगे डिब्बे को छोड़ शेष सभी डिब्बों को सुरक्षित गंतव्य तक भेजा गया.