भभुआ (नगर) : शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति की बैठक हुई. इसमें नगर के सौंदर्यीकरण में आम लोगों की सहभागिता का निर्णय लिया गया.
इस दौरान शहर के एकता चौक से अखलासपुर बस स्टैंड तक रेडियम किट युक्त गमला लगाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए कोई भी व्यक्ति 22 सौ रुपये नगर पर्षद कार्यालय में जमा करके अपने नाम का गमला लगवा सकता है. इसके बाद दूसरी बार में आम जनों को अपने दुकान या फर्म के नाम से गमला लगवाने के लिए एक हजार रुपये देने होंगे.
इसको लेकर कोई स्वयंसेवी संस्था विज्ञापन भी दे सकता है इसके लिये एक हजार प्रति वर्ष नगर परिषद को शुल्क देना होगा. रेडियम किटयुक्त गमला लगाने के कार्य को दो से तीन दिनों में शुरू किया जाना है. इसके अलावा बैठक में डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया की हर पंचायत में खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध करायें.