मत्रीमंडल में निकाला जायेगा रास्ता
चाईबासा : चाईबासा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप बलमुचू ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में भर्ती रैली का मुद्दा जल्द ही मंत्रिमंडल में उठाया जायेगा. भर्ती रैली में पास होने के बावजूद अर्धसैनिक बलों में नियुक्ति पाने से वंचित रहे नक्सल प्रभावित पश्चिम सिंहभूम के युवाओ की व्यथा को केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश व अन्य मंत्रियों से बातचीत में उठाया गया है.
सभी इन युवकों को नौकरी प्रदान करने में सहमत है. इन्हें किस तरह से नौकरी प्रदान किया जाये इसका रास्ता मंत्रिमंडल की बैठक में निकाला जायेगा. आशा है की पश्चिम सिंहभूम के युवकों को जल्द ही अर्धसैनिक बलों में भर्ती का मौका मिलेगा.
प्रदेश की सरकार आशा अनुरूप कार्य करेगी
एक सवाल के जवाब में बलमुचू ने कहा कि कांग्रेस समर्थित झारखंड की नयी सरकार को चलने में किसी तरह की दिक्कत नहीं. अभी तीन माह ही हुए है, यह सरकार आशा अनुरूप ही जनता के भरोसे खरा उतरेगी.
नेताओं पर नौकरशाह हो गये है हावी
प्रदीप बालमुचू ने कहा कि झारखंड में नेताओं पर नौकरशाह हावी है. जिसके कारण नौकरशाह नेताओं की बात नहीं सुन रहे है. जबकि यही नौकरशाह बिहार राज्य रहने के दौरान नेताओं द्वारा चलाये जाते थे. नौकरशाह को कानून सम्मत काम तो करना पड़ेगा. आज झारखंड पिछड़ा है. लेकिन जल्द ही रिजल्ट आयेगा तथा झारखंड प्रथम पंक्ति में शामिल होगा.