Advertisement
पोस्टर साटने के आरोपी को सामाजिक दंड देने पर सहमति
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के केंदुडीहा गांव में पोस्टर साट कर कर एक युवती की शादी तोड़नेमसले पर विगत 18 मई को हुई बैठक में उक्त गांव के ग्राम प्रधान को निवस्त्र करने की घटना के बाद गुरुवार को पुलिसिया सुरक्षा में इस मसले पर 15 मौजा के प्रधानों और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की […]
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा के केंदुडीहा गांव में पोस्टर साट कर कर एक युवती की शादी तोड़नेमसले पर विगत 18 मई को हुई बैठक में उक्त गांव के ग्राम प्रधान को निवस्त्र करने की घटना के बाद गुरुवार को पुलिसिया सुरक्षा में इस मसले पर 15 मौजा के प्रधानों और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गांव के ग्राम प्रधान माधव चंद्र मांडी की अध्यक्षता ने की. बैठक स्थल की बांस से घेराबंदी कर दी गयी थी. बैठक में दोनों पक्षों में कई बार गरमा गरम बहस हुई.
बैठक में आरोपी युवक को सामाजिक दंड लेने का निर्णय हुआ. दंड तय नहीं किया गया. वहीं युवती की शादी चाकुलिया के जिस युवक के साथ तय हुई थी. उसके पिता से शादी के लिए अनुरोध किया गया कि वे अपने पुत्र से युवती की शादी करवायें. युवक के पिता और वहां के ग्राम प्रधान ने फैसला देने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा.
आरोपी युवक बैठक में आया. बैठक में पोस्टर साटने का आरोपी युवक शुभनाथ मांडी शामिल हुआ. बैठक में लड़की पक्ष और लड़का पक्ष में काफी बहस हुई. ग्रामीणों ने आरोपी युवक से काफी पूछताछ की. ग्रामीणों ने कहा इस घटना के पीछे क्या राज है. आरोपी ने कहा मैं बहुत दिन से उक्त लड़की प्रेम करते आ रहा हूं.
इस संबंध में ग्रामीणों ने आरोपी से पूछा कि लड़की किस स्कूल में पढ़ती थी. आरोपी युवक कुछ नहीं बता सका. युवक को सभी के समक्ष साटे गये पोस्टर पढ़ने को कहा गया, लेकिन युवक सही तरीके से पढ़ नहीं पाया. उसने अपना दोष कबूल किया. मुखिया छीता बास्के ने दोनों पक्षों का शांत कराया.
सामाजिक दंड देने का लिया फैसला
बैठक में आरोपी युवक को सामाजिक दंड देने का फैसला लिया गया. फैसला नहीं सुनाया गया. फैसले के लिए अगली तिथि तय करने की बात कही गयी. बैठक में ज्योति पहाड़ी के ग्राम प्रधान हांब्रा किस्कू, आसनबनी के सलखान हेंब्रम, झारापाल के रावण किस्कू, मुढ़ाठाकरा के गोपाल चंद्र हांसदा, मुटुरखाम के पाजू हेंब्रम, पानीडीहा के रवी टुडू, ग्रामीण बुद्धेश्वर मुमरू, बुधराय मांडी, गुहीराम मांडी, काली राम सोरेन, शंकर मुमरू, विराम मुमरू, दुखूराम हेंब्रम समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. युवक और युवती के पिता और अन्य परिजन भी उपस्थित थे.
पुलिस थी अलर्ट. बैठक स्थल के पास सुरक्षा के मद्देनजर गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी अजरुन पूर्ति जवानों के साथ तैनात थे. थाना प्रभारी ने बताया कि बैठक शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement