18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 नये प्रत्याशी लड़ रहे हैं अध्यक्ष का चुनाव

चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. उपाध्यक्ष का चुनाव हारने वाले दो प्रत्याशी भी आजमा रहे हैं किस्मत चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद का चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. इनमें 2010 के नगर पर्षद चुनाव में जीत हासिल कर अध्यक्ष बनने वाली रोशनी टोप्पो इस बार भी किस्मत […]

चक्रधरपुर नगर पर्षद चुनाव. उपाध्यक्ष का चुनाव हारने वाले दो प्रत्याशी भी आजमा रहे हैं किस्मत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद का चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हैं. इनमें 2010 के नगर पर्षद चुनाव में जीत हासिल कर अध्यक्ष बनने वाली रोशनी टोप्पो इस बार भी किस्मत आजमा रही हैं.
गत बार अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित था, लेकिन इस बार सामान्य कर दिया गया है. गत बार उपाध्यक्ष पद का भी निर्वाचन हुआ था. लेकिन इस बार उपाध्यक्ष का मनोनयन निर्वाचित पार्षद करेंगे.
गत बार उपाध्यक्ष निर्वाचित होने वाले विकास कुमार साव उर्फ टिंकु साव भी इस बार अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं. गत बार चुने गये दो वार्ड पार्षद राजेश शुक्ला और उदय जायसवाल भी अध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में जमे हैं. इस तरह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और दो पार्षदों में अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला हो रहा है.
गत बार उपाध्यक्ष पद के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले कृष्ण देव साह उर्फ फेकु साव और गत चुनाव लड़ने वाले भाजपा नेता संजय मिश्र भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. इस तरह से 6 चेहरे पुराने हैं. जिन्होंने 2010 में नगर पर्षद का चुनाव का सामना किये थे. 12 चेहरे बिल्कुल फ्रेश हैं.
जिन्होंने नगर पर्षद का चुनाव नहीं लड़ा है. इनमें पूर्व पत्रकार सह गौड़ सेवा संघ के नेता सुदाम प्रधान, रेलवे क्षेत्र के छात्र नेता सुधाकर शर्मा, युवा प्रत्याशी शहजाद मंजर, मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के महासचिव तजम्मुल हुसैन जानी, युवा छात्र नेता कमलदेवी गिरी, झामुमो समर्थित प्रत्याशी सह पत्रकार प्रदीप अग्रवाल, चार्टड एकाउंटेंट पद्मकेश दूबे, भाजपा नेता स्व प्रदीप साव के अनुज सह ठेकेदार सुरेश साव, भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय, ओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमापद बटब्याल उर्फ बाटू दा, आजसू के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो तथा बाजार हाट में चाय बेचने वाले चाय विक्रेता सुधीर कुमार नाग शामिल हैं.
इनमें कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें शहर में ख्याति प्राप्त है और कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें लोग अब जान रहे हैं. अध्यक्ष पद का ऊंट किस करवट बैठेगा यह अभी साफ नहीं हुआ है, लेकिन सभी प्रत्याशी अपने तरीके से मैदान जीतने में लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें