Advertisement
दो बहनें आजमा रही किस्मत
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के चुनाव में 2010 में मां-बेटी ने किस्मत आजमायी थी. इस बार दो सगी बहनें चुनावी दंगल में कूदी हैं. ये दोनों बहनें बंगलाटांड निवासी मो रमजान कोल्हा की पुत्री हैं.बड़ी बहन नौशाबा परवीन वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ रही है. उसके पति मो अख्तर वाहन चालक और नौशाबा […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के चुनाव में 2010 में मां-बेटी ने किस्मत आजमायी थी. इस बार दो सगी बहनें चुनावी दंगल में कूदी हैं. ये दोनों बहनें बंगलाटांड निवासी मो रमजान कोल्हा की पुत्री हैं.बड़ी बहन नौशाबा परवीन वार्ड संख्या 18 से चुनाव लड़ रही है. उसके पति मो अख्तर वाहन चालक और नौशाबा परवीन गृहिणी हैं. दूसरी बहन फरहत जबीन उर्फ लाडली एमए (उर्दू) की पढ़ाई पूरी करने के बाद चुनाव में कूदी हैं. वे वार्ड 19 से किस्मत आजमा रही हैं.
दोनों बहनों को एक ही चुनाव चिह्न् मिला है. दोनों बहने चुनाव प्रचर में लग गयीं हैं. बंगलाटांड़ मुहल्ला को बांट कर वार्ड 18 व 19 बनाया गया है. पूरे बंगलाटांड़ को विकसित बनाने के उद्देश्य से दोनों चुनाव लड़ रही हैं. 2010 के चुनाव में उसके भाई मो एजाज बाबू ने चुनाव लड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement