Advertisement
भाजपा कार्यकर्ता ने पांच पर दर्ज कराया मामला
संदर्भ : शुक्रवार को झामुमो समर्थकों ने की भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई चक्रधरपुर : भाजपा कार्यकर्ता के साथ झामुमो के लोगों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में शुक्रवार की देर रात थाना में मामला दर्ज किया गया है. पिटाई से घायल बुलटन रवानी को जहां सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा भाजपा कार्यकर्ता बता रहे […]
संदर्भ : शुक्रवार को झामुमो समर्थकों ने की भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई
चक्रधरपुर : भाजपा कार्यकर्ता के साथ झामुमो के लोगों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में शुक्रवार की देर रात थाना में मामला दर्ज किया गया है. पिटाई से घायल बुलटन रवानी को जहां सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा भाजपा कार्यकर्ता बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि मारपीट करने वाले झामुमो के लोग थे.
इधर चक्रधरपुर के झामुमो विधायक शशि सामड मारपीट की घटना की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें सुबह में इसकी जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले आपस में दोस्त थे. हालांकि जिन लोगों पर बुलटन रवानी ने मामला दर्ज किया है, वे झामुमो के लोग हैं, पर यह पार्टी स्तर की लड़ाई नहीं है.
इधर चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड संख्या चार निवासी व भाजपा कार्यकर्ता बुलटन रवानी ने थाना में समरेश सिंह उर्फ गुड्ड, अमन राय, अमर जामुदा व संजय सामड समेत पांच व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पीड़ित श्री रवानी ने कहा कि आठ मई की देर शाम वे राजबाड़ी रोड में थे.
इस क्रम में समरेश सिंह, अमन राय, संजय सामड व अमर जामुदा आये और उनसे अचानक मारपीट की. मारपीट करने का कारण मुङो मालूम नहीं है. थाना प्रभारी रतन कुमार मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement