शहीद की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता
गोइलकेरा : गुवा गोलीकांड के शहीद ईश्वर सिंह सरदार की याद में रविवार से शुरू हुई फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान वज्रपात से तीन खिलाड़ियों की मौत हो गयी. इस हादसे में तीन खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल भी हो गये. ये सभी आराहासा के कुरकुटिया गांव के हैं.
कैरम स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था. इसी दौरान शाम छह बजे के आसपास तेज बारिश शुरू हो गयी. इससे बचने के लिए खिलाड़ी स्कूल के समीप बने शेड में घुस गये.
इसी बीच वहीं पर बिजली गिरी और वहां खड़े खिलाड़ियों में से तीन बेहोश हो गये जबकि अन्य तीन घायल हो गये. आसमानी बिजली की जद में आये सभी छह लोग आराहासा के कुरकुटिया गांव के हैं.
ये अपनी टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आये थे. शाम छह बजे हुई घटना में घायलों को लेकर आयोजन समिति के लोग तत्काल एफआरयू पहुंचे. जहां चिकित्सक परेम मांझी ने तीनों की मौत की पुष्टि कर दी.