Advertisement
छापेमारी में 12 पीस स्लीपर जब्त
मनोहरपुर : जराइकेला सामता वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी जोसेफ पैट्रिक हांसदा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह सारंडा क्षेत्र में की गयी छापामारी में विभाग को सफलता हाथ लगी है. सामता कंपार्टमेंट के पीछे अवस्थित नाला के समीप कथित तस्करों द्वारा साल की लकड़ियों की तस्करी के लिए स्लीपर इकट्ठा किये गये […]
मनोहरपुर : जराइकेला सामता वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी जोसेफ पैट्रिक हांसदा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह सारंडा क्षेत्र में की गयी छापामारी में विभाग को सफलता हाथ लगी है.
सामता कंपार्टमेंट के पीछे अवस्थित नाला के समीप कथित तस्करों द्वारा साल की लकड़ियों की तस्करी के लिए स्लीपर इकट्ठा किये गये थे, जिसे वन विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया. मौके से साल के कुल 12 स्लीपरों को जब्त करने में विभाग को सफलता हाथ लगी है.
श्री तिर्की ने बताया कि सूचना भारी मात्र में अवैध लकड़ियों की प्राप्त हुई थी, परंतु 12 पीस स्लीपर ही हाथ लग सका. जब्त स्लीपरों की कीमत 15 से 20 हजार रुपये आंकी जा रही है. अभियान में फॉरेस्टर धीरेंद्रनाथ समद, फॉरेस्ट गार्ड इत्यादि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement