Advertisement
देखा योजनाओं का सच, परेशानियां जानीं
ग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव समेत कई सचिव स्तर के पदाधिकारियों का दौरा मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में आयोजित केंद्र सरकार के ग्राविवि के प्रधान सचिव युके महापात्र व राज्य सरकार एनएन सिन्हा समेत कई सचिव स्तर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र का दौरा किया. यहां उनके […]
ग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव समेत कई सचिव स्तर के पदाधिकारियों का दौरा
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में आयोजित केंद्र सरकार के ग्राविवि के प्रधान सचिव युके महापात्र व राज्य सरकार एनएन सिन्हा समेत कई सचिव स्तर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा क्षेत्र का दौरा किया.
यहां उनके द्वारा सारंडा क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं, क्रियान्यवन व परेशानियों से अवगत हुए. सर्वप्रथम अधिकारियों ने रायकापाट में चार किलोमीटर पीएमजीएसवाइ सड़क का निरीक्षण किया. यहां रायकापाट में एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर समेत अभियंताओं से वार्ता करते हुए सारंडा के कुल 113 किलोमीटर सड़क निर्माण में अब तक पूर्ण हुए 84 किलोमीटर सड़क की गुणवत्ता आदि पर वार्ता की.
अधिकारियों ने पंचपहिया गांव में एसएचजी ग्रुप के महिलाओं द्वारा उत्पादित जैविक खाद, केचुआ खाद आदि कार्यक्रमों का निरीक्षण किया. मकरंडा तथा फुलवारी गांव में मनरेगा से बनाये जा रहे अथवा निर्मित सिंचाई कूप के निर्माणों का निरीक्षण किया. मनरेगा के कुओं के निरीक्षण क्रम में लाभुक, मेट तथा ग्रामीणों से इसके निर्माण व ग्रामीणों को मिलने वाले लाभों के बावत भी चर्चा की.
श्री महापात्र ने मौके पर योजनाओं के क्रियान्यवन को देख संतुष्टि जताई तथा सड़कों के निर्माण में हो रही देरी पर एनपीसीसी को जुलाई माह तक सभी सड़कों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.
मौके पर मनरेगा आयुक्त विजय कुमार सिंह व ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव मस्तराम मीणा समेत विभिन्न विभागों के एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता समेत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व जिले के तमाम अधिकारी मौके पर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement