28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी ने मचायी तबाही, दीवार गिरने से कई लोग जख्मी

चाईबासा : आंधी भरी हवा के साथ मंगलवार शाम आयी बारिश तबाही के निशान छोड़ गयी. तेज हवा से कई घरों के छप्पर उड़ गये. कई जगह पेड़ की डालियां टूटकर गिर गयी. बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया. धूल भरी आंधी से शहर में अंधेरा छा गया था. आलम यह था कि एक मीटर […]

चाईबासा : आंधी भरी हवा के साथ मंगलवार शाम आयी बारिश तबाही के निशान छोड़ गयी. तेज हवा से कई घरों के छप्पर उड़ गये. कई जगह पेड़ की डालियां टूटकर गिर गयी. बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया.
धूल भरी आंधी से शहर में अंधेरा छा गया था. आलम यह था कि एक मीटर दूर की वस्तु भी दिखायी नहीं दे रही थी. तेज हवाओं के कारण मंगलाहाट के एक दुकान की दीवार व छज्जा गिर गया. जिसके कारण तीर धनुष बेचने मंगलाहाट आयी टोटों प्रखंड के बनाईकेरा गांव निवासी गोबलिया लोहार, गाड़ी खाना निवासी सुजिता कारवा, पंड़राशाली की सोमवारी महाली, बायाहातु निवासी शुरु तियू, मातुमबेड़ा निवासी फुल बानरा, मौदा निवासी नितिमा बारी, गाड़ी खाना गंगा कारवा, श्रीया कारवा समेत दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये.
इसके अलावा पिल्लई हॉल के पास पेड़ गिरने से कोकचो निवासी गर्दी कुंकल घायल हो गया. सभी की प्राथमिक चिकित्सा सदर अस्पताल में की गयी. आंधी में मंगलहाट के कई दुकानों के छज्जे उड़ गये. पाताहातु में अजय देवगम के घर का एजबेस्टस उड़ गया.
देर रात तक बिजली गुल
सदर थाना पुलिस लाइन, इदगाह आदि जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ व उसकी टहनी बिजली के खंबों पर गिरने के कारण शहर के बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गयी. देर रात तब शहर में अंधेरा छाया हुआ था. आंधी के बाद सदर एसडीओ असीम केसपोट्टा ने शहर के प्रभावित इलाकों का दौरा का लोगों का हाल जाना. एसडीओ ने प्रभावित लोगों का आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ है और पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें