चाईबासा : सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आने वाले लोगों को अब दो रुपये का ओपीडी चार्ज देना होगा. चिकित्सक को दिखाने के लिए परची बनाते के समय यह शुल्क लिया लायेगा.
असहाय व असमर्थ मरीज से इस शुल्क की वसूली नहीं की जायेगी. यह निर्णय मंगलवार को सदर अस्पताल सभाकक्ष में आयोजित गवर्निग बॉडी की बैठक में लिया गया. मौके पर उपस्थित चाईबासा विधायक दीपक बिरु वा ने ओपीडी में अपने विधायक फंड से बाथरूम बनाने की घोषणा की. विधायक ने जरूरत पड़ने पर अन्य सुविधाओं के लिए भी राशि देने की बात कही.
कमेटी में सदर अस्पताल के सामने अतिक्रमण को हटाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी, सिविल सजर्न डॉ जगतभूषण, डीपीएम निर्मल दास, एसीएमओ चंद्रावती बोयपाई, सर्विलांस अफसर अजमत अजीत, रूंगटा ग्रुप के प्रतिनिधि, रेड क्रॉस सोसाइटी के कन्हैया अग्रवाल आदि उपस्थित थे.