17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : कार्यालय छोड़कर बाहर भागे लोग

चाईबासा.चाईबासा में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. दस मिनट के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की अवधि लगभग 30 सेकेंड रही. 11.48 बजे में पहला झटका महसूस किया गया. इसके दस मिनट बाद 11.58 बजे में दूसरा झटका महसूस हुआ. भूकंप की आहट से लोग घरों और […]

चाईबासा.चाईबासा में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये. दस मिनट के अंतराल में दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप की अवधि लगभग 30 सेकेंड रही. 11.48 बजे में पहला झटका महसूस किया गया. इसके दस मिनट बाद 11.58 बजे में दूसरा झटका महसूस हुआ. भूकंप की आहट से लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आये.
कोल्हान विश्वविद्यालय में भूकंप आने से अलमारी में रखा सामान नीचे गिर गया. इसके अलावा फाइल भी इधर से उधर हो गयी. कुछ वक्त के लिए सभी कर्मचारी दहशत में बाहर निकल आये. शहर में भूकंप की आहत से लोग चिल्लाने लगे. इधर,सदर अस्पताल, उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने भी भूकंप आने की बात कही. हालांकि इस भूकंप से कोई जान माल की नुकसान होनी की खबर नहीं है. उधर तांतनगर, मंझगांव, झींकपानी, हाटगम्हरिया, जैंतगढ़, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी व किरीबुरू में भी भूकंप के झटके महसूस हुए.
किरीबुरू में भूकंप से भयभीत हुए लोग
किरीबुरू : भूकंप के दो तेज झटके से हिला लौहांचल व अन्य क्षेत्र में पहला झटका 11.45 बजे एवं दूसरा झटका 12.15 बजे के करीब महसूस किया गया. भूकंप से जानमाल का नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का पहला झटका तेज थ्ज्ञा जिससे घरों के ऊपर लगे सिनटैक्स पानी टैंक से पानी छल्लक बाहर निकल आया. खड़े वाहन, पेड़ पौधे आदि सभी समान हिलने लगा. लोग सुरक्षित स्थान में जाने ने लिए इधर उधर भागते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें