21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिकिंग के दोषियों को सजा देंगे ग्रामीण

गुवा : आदिवासी लड़कियों को बहलाकर गांव से बाहर अन्य राज्यों में बेचने वाले अपराधियों को ग्रामीण अब सजा देंगे. ये निर्णय मंगलवार को नुइया गांव में हुई बैठक में लिया गया. गांव की सुषमा टोपनो (20) व नुईया रुंगटा कैंप की फूलवती चाम्पिया एक माह से गायब है. गायब बेटियों के पिता ने बताया […]

गुवा : आदिवासी लड़कियों को बहलाकर गांव से बाहर अन्य राज्यों में बेचने वाले अपराधियों को ग्रामीण अब सजा देंगे. ये निर्णय मंगलवार को नुइया गांव में हुई बैठक में लिया गया. गांव की सुषमा टोपनो (20) व नुईया रुंगटा कैंप की फूलवती चाम्पिया एक माह से गायब है.
गायब बेटियों के पिता ने बताया कि गुवा नगर की एक महिला बच्चों को बेचने का काम कर रही है. मौके पर मुंडा धुन्नू चाम्पिया, राजेश जोको, लाखनी बालमुचू आदि उपस्थित थे.
चाईबासा : वर्ष 2008 से कार्यरत शिक्षकों के छठे वेतन का एरियर भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय पहुंच कर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह के सामने अपनी नाराजगी जतायी. शिक्षकों ने कहा कि विवि यदि अविलंब इसे लागू नहीं करता है शिक्षक विरोध प्रदर्शन करेंगे.
शिक्षकों ने बताया कि झारखंड की सभी विवि में यह लागू हो चुका है लेकिन कोल्हान विवि में ही इसे लागू नहीं किया गया है. विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने कहा कि 34 प्रतिशत राशि एचआरडी से आवंटन किये जाने के बावजूद शिक्षकों को यह अब तक उपआवंटित नहीं किया गया है.
मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक संघ कोल्हान विवि के अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश, डॉ मानदेव प्रसाद, डॉ विष्णु शंकर प्रसाद, डॉ किशोर साहु, डॉ मंजू षाडं़गी, डॉ आरआर झा, डॉ संजीव आंनद, प्रो विनय कुमार, प्रो जगदीश प्रसाद, डॉ सुप्रभा टुटी, प्रो एस तिर्की, डॉ निवारण महतो व शिक्षक-शिक्षकाएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें