17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या का आरोपी कोर्ट हाजत से फरार

चाईबासा : चाईबासा कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर सोमवार को हत्या के आरोपी मंझारी थाना क्षेत्र के देवझरी निवासी चेतौव उर्फ जीतराय बिरूवा फरार हो गया. चेतौव उर्फ जीतराय पति-पत्नी की हत्या के आरोप में 21 फवरी से चाईबासा जेल में बंद था. उसे आज पेशी के लिए चाईबासा कोर्ट ले जाया गया […]

चाईबासा : चाईबासा कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर सोमवार को हत्या के आरोपी मंझारी थाना क्षेत्र के देवझरी निवासी चेतौव उर्फ जीतराय बिरूवा फरार हो गया. चेतौव उर्फ जीतराय पति-पत्नी की हत्या के आरोप में 21 फवरी से चाईबासा जेल में बंद था. उसे आज पेशी के लिए चाईबासा कोर्ट ले जाया गया था.
उसकी फरारी का पता पुलिस को एक से डेढ़ घंटे बाद तब हुआ, जब बंदियों के जेल पहुंचने पर गिनती की गयी. इसमें यह पता चला कि एक कैदी कम है. आनन-फानन में बंदियों की जांच पैरेड बुलायी गयी. इसमें यह पता चला कि फरार होने वाला कैदी चेतौव उर्फ जीतराय है.
बंदी के फरारी को लेकर हाजत की डय़ूटी में तैनात कोई भी सुरक्षाकर्मी कुछ बता पाने में असमर्थ है. मामले में पश्चिम सिंहभूम के एसपी डॉ माइकल एस राज का कहना है कि कोर्ट हाजत में अंधेरे का लाभ उठा कर चेतौव किसी तरह से छुप कर रह गया था. सभी के चले जाने के बाद वह वेंटीलेटर तोड़कर फरार हो गया. मामले में दोषी पाये जाने वाले संतरियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें