मनोहरपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णु देव कच्छप ने शनिवार को प्रखंड प्रमुख पवन कंडायबुरु के साथ तोरोपडंडा गांव का दौरा किया. दौरे के क्रम में श्री क च्छप ने गांव में पेयजल व्यवस्था व घाटबाजार पीडब्ल्यूडी सड़क का का जायजा लिया.
साथ ही प्राथमिक विद्यालय तोरोपडंडा का निरीक्षण किया. विद्यालय में मात्र आठ नमांकित बच्चे मिले. जिसमें छह उपस्थित थे, जबकि दो अनुपस्थित थे. कक्षा एक और दो में एक भी बच्चे का नामांकन नहीं था.बीडीओ ने गांव के तीन टोला के बीच पहाड़ी के तराई में स्थित सिन्ेटिक वेल भी देखा. जहां पाइरप के अभाव मे हैंड पंप बेकार व बंद पड़ा मिला