21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा की बेटी की जमशेदपुर में संदिग्ध मौत

जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह मसजिद के पास 14 अप्रैल को आत्महत्या करने वाली सोनी झा (30) के शव का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान डीसी के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी के रुप में यस्मिता सिंह को तैनात किया गया था. पोस्टमार्टम के दौरान की गयी वीडियो रिकॉडिंग डिलिट होने के बाद […]

जमशेदपुर : सोनारी खुंटाडीह मसजिद के पास 14 अप्रैल को आत्महत्या करने वाली सोनी झा (30) के शव का मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान डीसी के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी के रुप में यस्मिता सिंह को तैनात किया गया था.
पोस्टमार्टम के दौरान की गयी वीडियो रिकॉडिंग डिलिट होने के बाद सोनी के परिवार वालों ने हंगामा किया. सूचना पाकर सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता पहुंचे. सोनारी थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद दोबारा वीडियो रिकॉडिंग कराकर पोस्टमार्टम करा मामला शांत कराया. पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस ने परिवार वालों को हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करने की मांग पर सोनी के परिवार वाले बुधवार को दोपहर उपायुक्त से मिले थे. पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए सोनारी ले जाया गया. मालूम हो कि ने सोनी झा ने मंगलवार की दोपहर में अपने कमरे में चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घरवालों ने दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे से उतारा था और इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर महिला के मायके वाले चाइबासा से सोनारी पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी थी. सोनी का मायके चाईबासा के मुफ्फसिल थाना की न्यू कॉलोनी टुमरी में है.
भाई के बयान पर मामला दर्ज हत्या की आशंका जतायी
जमशेदपुर. सोनी झा के शव का बुधवार की शाम पोस्टमार्टम होने के बाद भाई चंदन कुमार झा सोनारी थाना पहुंचे. उन्होंने सोनारी पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए हत्या करने की आशंका जतायी है. कहा है कि सोनी के शरीर में कई दाग मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसके साथ मारपीट की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि 12 वर्ष पूर्व सोनी झा का विवाह अरविंद झा से हुआ था. दो बच्चे हैं. मंगलवार को विवाद के बाद घटना घटी है. हालांकि पुलिस जांच में अभी तक फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें