13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूल में चलाया जा रहा बीएड कॉलेज

चाईबासा : झारखंड छात्र मोरचा ने गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति सलिल रॉय से मुलाकात की. मोरचा ने कुलपति के सामने घाटशिला के शालबनी में खुले जामनीकांत बीएड कॉलेज में अनियमितता का मुद्दा उठाया. मोरचा के जिला उपाध्यक्ष रजनी दास ने बताया कि इस कॉलेज के बोर्ड में उल्लेख किया […]

चाईबासा : झारखंड छात्र मोरचा ने गुरुवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति सलिल रॉय से मुलाकात की. मोरचा ने कुलपति के सामने घाटशिला के शालबनी में खुले जामनीकांत बीएड कॉलेज में अनियमितता का मुद्दा उठाया.

मोरचा के जिला उपाध्यक्ष रजनी दास ने बताया कि इस कॉलेज के बोर्ड में उल्लेख किया गया है कि कोल्हान विश्वविद्यालय से इस कॉलेज को 2008 में संबद्धता मिली है लेकिन वास्तव में 2013 में ही कॉलेज संबद्ध हुआ है. यह कॉलेज एक हाईस्कूल में चल रहा है. उसने बताया कि जब मोरचा के सदस्य कॉलेज का दौरा करने गये तो वहां कॉलेज की बोर्ड के अलावा और कुछ नहीं था.

कॉलेज का कार्यालय बंद था. कोई कर्मचारी और ही कोई शिक्षक था. मोरचा का आरोप है कि कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में जो तसवीर दिखायी गयी हैं वे सब गलत हैं. इस कॉलेज में बीएड की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होनी थी लेकिन परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में हुई. कॉलेज की फीस भी बहुत ज्यादा है. एक सरकारी विवि से एफिलेटेड कॉलेज की फीस अधिकतम 35 हजार होनी चाहिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें