Advertisement
मनमानी कर रहे हैं शिक्षक, होगी कार्रवाई
मनोहरपुर : बीइइओ ने टीम बना सारंडा के दुरूह क्षेत्र के विद्यालयों का किया निरीक्षण, कहा मनोहरपुर : दो दिनों में पांच विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षकों का मनमाना रवैया सामने आया. नये शिक्षकों के पदस्थापना के बावजूद शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये जा रहे हैं. स्कूल खोलने व बंद करने के सरकारी अवकाश तालिका […]
मनोहरपुर : बीइइओ ने टीम बना सारंडा के दुरूह क्षेत्र के विद्यालयों का किया निरीक्षण, कहा
मनोहरपुर : दो दिनों में पांच विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षकों का मनमाना रवैया सामने आया. नये शिक्षकों के पदस्थापना के बावजूद शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये जा रहे हैं. स्कूल खोलने व बंद करने के सरकारी अवकाश तालिका को दर किनार कर शिक्षक अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं.
विद्यालय भवनों को अधूरा रखा गया है.बच्चों की उपस्थिति घट रही है. इन सभी बातों को जिले के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते हुये कार्रवाई की मांग की जायेगी. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्यवक अरुण कुमार शर्मा ने शनिवार की शाम को प्रभात खबर से एक बातचीत में कही.
निरीक्षण में लंबे समय से बंद मिला स्कूल
सारंडा के अत्यंत दुरूह क्षेत्रों में मनोहरपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह समन्यवक अरुण कुमार शर्मा ने एक टीम गठित कर शुक्रवार और शनिवार को पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. शुक्रवार को उमवि थोलकोबाद के निरीक्षण के क्रम में नव पदस्थापित शिक्षक प्रकाश कंडुलना अनुपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि उमवि तिरिलपोसी विद्यालय 2 से 9 अप्रैल तक बंद था. इस विद्यालय के प्रधान शिक्षक आल्ड्रेन बारला व नवनियुक्त शिक्षक अलबिनश हांसदा है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिटकिलसोय में पदस्थापित प्रधान शिक्षक व तीन पारा शिक्षक कार्यरत मिले,जबकि नवनियुक्त शिक्षक श्रवण कुमार प्रधान के बारे में ग्रामीणों ने कहा कि वे योगदान देने के बाद से अनुपस्थित हैं, विद्यालय आते भी हैं,तो सिर्फ हाजरी बजाने के लिये. दूसरे दिन शनिवार को उमवि नयागांव में प्रधानाध्यापक सुरेंद्रनाथ उपस्थित मिले,जबकि पारा शिक्षक वॉल्टर डांग आकस्मिक अवकाश पर थे.यहां भवन की स्थिति खराब पायी गयी. वित्तीय वर्ष 2008-09 का विद्यालय भवन अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. इस मामले में सुरेंद्रनाथ को निलंबित भी किया गया था.
वर्ष 2012-13 से प्राप्त विद्यालय भवन के लिये मात्र नींव की खुदाई करके छोड़ दी गयी है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि मंगलवार से उक्त कार्य को आरंभ किया जायेगा. निरीक्षण के क्रम में उमवि रायडीह(बी) विद्यालय के निरीक्षण से पदाधिकारी प्रसन्न दिखे.दो सरकारी शिक्षक सुशीला बरजो व आलोक कंडुलना उपस्थित मिले.स्कूल के नये भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement