रांची में अधिवक्ता की हत्या का चाईबासा में विरोध
चाईबासा : रांची में अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार सिंह की हत्या के विरोध में पश्चिमी सिंहभूम बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को कामकाज ठप रखा गया. अधिवक्ताओं के एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल से व्यवहार न्यायालय में गवाही, बेल वारंट की सुनवाई, जमीन रजिस्ट्री का काम प्रभावित हुआ. हड़ताल की जानकारी नहीं होने से दूर-दराज से आये लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
ज्ञात हो कि 8 अप्रैल को व्यवहार न्यायालय रांची से घर लौटने के क्रम में अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के दौरान पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह को गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद 9 अप्रैल को उनका निधन हो गया था. मौके पर अध्यक्ष निरंजन प्रसाद साव, महासचिव रामेश्वर प्रसाद, मदन मोहन दारिपा, अजय मित्र, सतेंद्र बेहरा, वीरेंद्र नाथ पांडे, सुभाष चंद्र मिश्र, संजीव कुमार ठाकुर, कृष्ण गोपाल राय आदि अधिवक्ता उपस्थित थे.