जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के उरांव साई में बजरंगबली का झंडा व फोटो उखाड़े जाने की घटना को लेकर तनाव दूसरे दिन बना रहा. पुलिस की मध्यस्थता व मुंडा की अगुवायी वाली बैठक में फिलहाल दोनों पक्षों को अगले आदेश तक घटनास्थल पर जाने से रोक लगा दी गयी है. गांव में बुलायी गयी बैठक में मामले के समाधान के लिए जमीन की नापी कराने का निर्णय लिया गया है.
पहाड़ी पर विवादित स्थल को अपना बताते हुए गांव की पार्वती सामांता ने महावीर जयंती के अवसर पर बजरंग बली का झंडा गाड़ कर पूजा-अर्चना की थी. इसकी जानकारी होने पर गांव की कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया था. इसके बाद बिना किसी के अनुमति के झंडा व पूजा सामग्री को विसजिर्त कर दिया गया. इसी बात पर दोनों पक्षों में तनाव है.