गढ़वा : समाहरणालय स्थित विकास भवन के दूसरे मंजिल पर बीती रात आग लग गयी. इस घटना में पंचायती राज विभाग द्वारा रखे गये वर्ष 2005 की मतदाता सूची व अन्य प्रपत्र जल कर नष्ट हो गये. उक्त कमरे के बगल में रखे गये झारनेट का एसी, कूलर व अन्य कीमती सामान भी जल कर नष्ट हो गये.
दोनों कमरे का पंखा भी जल गया है. समाचार के अनुसार रविवार की रात लगभग 11.30 बजे आग लगने की सूचना सुरक्षाकर्मियों ने उपायुक्त को दी. उपायुक्त ने स्वयं मौके पर पहुंचते हुए फायर ब्रिगेड मंगाया.
इसके बाद आग को बुझाया गया. लेकिन पूरी तरह से आग के नहीं बुझने के कारण सुबह होते ही आग की लपटें उठने लगीं. इसकी सूचना पुन: उपायुक्त को दी गयी. इसके बाद दुबारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी और करीब एक घंटे के बाद उसपर काबू पाया गया. बताया गया कि शॉट सर्किट से यह आग लगी थी.इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुनील दत्त खाखा ने बताया कि जल कर नष्ट हुए दस्तावेज उपयोगी नहीं थे.