23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ कैंप में डीआइजी-एसपी ने ग्रामीणों की सुनी परेशानी

किरीबुरू : कोल्हान डीआइजी आरके धान व एसपी माइकल राज एस मंगलवार को नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा जुम्बईबुरू व थालकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंपो का दौरा कर जवानों की से मिलकर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. थलकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों ने सारंडा के ग्रामीणों से खुलकर बात की व उनकी समस्याओं को समझने […]

किरीबुरू : कोल्हान डीआइजी आरके धान व एसपी माइकल राज एस मंगलवार को नक्सल प्रभावित सारंडा के करमपदा जुम्बईबुरू व थालकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंपो का दौरा कर जवानों की से मिलकर उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. थलकोबाद स्थित सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों ने सारंडा के ग्रामीणों से खुलकर बात की व उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया.
ग्रामीणों ने डीआइजी व एसपी के समक्ष पेयजल, यातायात, चिकित्सा आदि समस्याएं रखी.
ग्रामीणों ने कहा कि गांव में एएनएम नहीं आती है न ही चिकित्सा की कोई सुविधा है. गरमी के मौसम में पानी की समस्या सबसे बड़ी है. चापाकाल आदि खराब पड़े है. ज्ञात हो कि एसपी माइकल राज एस बतौर किरीबुरू एसडीपीओ रहते हुए सारंडा की हर गांव, रास्ते व पहाड़ियों से वाकिफ है एवं उनका पहला दौरा सारंडा में है. उनके कार्यकाल के दौरान ही किरीबुरू समेत अन्य सीआरपीएफ कैंपो का निर्माण प्रारंभ हुआ था. एसपी माइकल राज एस ने कहा कि सारंडा में यह दौरा सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है. इस दौरान सहायक कमांडेट अजरुन गडवाल, मनीष मिश्र, थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार उपस्थित थे.
आठ चापाकलों की मरम्मत
किरीबुरू. सारंडा के करमपदा, नवागांव व भनगांव स्थित तमाम खराब पड़े चापाकलों को ठीक करने पेयजल विभाग की टीम मंगलवार को गांव पहुंची. टीम ने समाचार लिखे जाने तक तीनों गांव के आठ चापाकलों को दुरुस्त कर चुकी थी. करमपदा के वार्ड सदस्य चन्द्र राम मुंडा ने बताया कि प्रभात खबर में खबरे छपने के बाद पेयजल विभाग की टीम चापाकल ठीक करने पहुंची है. फिलहाल आठ चापाकलों को ठीक कर लिया गया है. चापाकल ठीक होने से लोगों को पेयजल किल्लत में राहत मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें