23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो और बाइक मिली

पुलिस ने सिंहपोखरिया से मुदरू सवैंया को दबोचा चाईबासा : मुफ्फसिल पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ सिंहपोखरिया के मुदरू सवैंया को धर दबोचा. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. थानाप्रभारी महेंद्र दास ने बताया कि रविवार को लूट व बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की सूचना पर मुदरू […]

पुलिस ने सिंहपोखरिया से मुदरू सवैंया को दबोचा
चाईबासा : मुफ्फसिल पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ सिंहपोखरिया के मुदरू सवैंया को धर दबोचा. सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया. थानाप्रभारी महेंद्र दास ने बताया कि रविवार को लूट व बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की सूचना पर मुदरू की गिरफ्तारी संभव हो सकी.
पिछली रात मुदरू की तलाश में कई जगह छापा मारा गया. इस दौरान उसे उसके सिहपोखरिया स्थित आवास के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से चोरी की एक ग्लेमर बाइक(जेएच-16ए/3461) व याम्हा एफजेड(जेएच-05डी/8605) बरामद किया गया है. पकड़े गये मुदरू ने बाइक चोरी में संलिप्त कई लोगों के नामों का खुलासा किया है. हालांकि उनके नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. बाइक चोरों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरी घटना थमेगी.
झाड़ियों में मिली बाइक
पिछले दिन नरसंड़ा इलाके से चोरी गयी मथुरा देवगम की बजाज बॉक्सर बाइक( जेएच-06बी/1546) को मुफ्फसिल पुलिस ने लावारिश हालत में पुराना चाईबासा के झांड़ियों से बरामद कर लिया है. यह बाइक डेढ़ सप्ताह पहले नरसंडा में चल रहे एक कार्यक्रम स्थल से चोरी हो गयी थी. पुलिस के मुताबिक बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस की बढ़ती दबिश के देखकर खुद को बचाने के लिये चोर ने बाइक को झाड़ियों में फेंकदिया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें