21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी से मांगी लेवी, पुलिस ने की फायरिंग

केरा गांव के मंडल टोला में गुरुवार की रात पहुंचे नक्सली, घरों पर बरसाये पत्थर चक्रधरपुर : शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव के मंडल टोला में बीती रात नक्सलियों के एक जत्था ने जमकर उत्पात मचाया. मंडल टोला के गल्ला दुकानदार के घर में बड़े बड़े पत्थर फेंके और […]

केरा गांव के मंडल टोला में गुरुवार की रात पहुंचे नक्सली, घरों पर बरसाये पत्थर

चक्रधरपुर : शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव के मंडल टोला में बीती रात नक्सलियों के एक जत्था ने जमकर उत्पात मचाया.

मंडल टोला के गल्ला दुकानदार के घर में बड़े बड़े पत्थर फेंके और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. सड़क में लगे सारे बिजली बल्ब को तोड़ दिया गया. इधर गांव में नक्सली पहुंचने की सूचना पाकर एएसपी सुरेंद्र कुमार झा, थाना प्रभारी सकल देव राम सदल बल केरा गांव पहुंचे.

स्थिति का जायजा लेने के बाद जिस मार्ग से नक्सली भागे पीछा किया. इस दौरान पुलिस को करीब पांच राउंड गोली चलानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक मंडल टोला निवासी गल्ला दुकानदार भिखारी मंडल के घर में 22 अगस्त की रात करीब साढ़े नौ बजे 30 से 40 की संख्या में नक्सली पहुंचे.

नक्सली दस्ता में महिला भी शामिल थी. एक महिला नक्सली साइकिल से गांव का चक्कर लगा रही थी. चार पांच स्थानों में नक्सलियों ने मोर्चा ले रखा था. करीब आधा घंटा तक गांव में नक्सली भिखारी मंडल के घर में बड़े बड़े पत्थर चलाये गये. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. भिखारी मंडल का परिवार डर से सहमा हुआ था. गांव के एक व्यक्ति को नक्सलियों ने बंदूक दिखा कर डराया.

सभी नक्सली हथियार से लैस थे. बताया गया कि 20 अगस्त को भिखारी मंडल की दुकान में एक व्यक्ति परचा छोड़ कर गया था. जिसमें संगठन को 70 हजार रुपये देने की मांग की गयी थी.

इस बात को भिखारी मंडल ने गांव के लोगों को बताया. इस मामले को लेकर 23 अगस्त को गांव में बैठक होनी थी. बैठक से पूर्व की रात में नक्सलियों ने गांव में चढ़ाई कर दिया. इस घटना के बाद भिखारी मंडल का परिवार गांव वाले सहमे हुये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें