चाईबासा : झारखंड में रहने वाले सभी लोगों को झारखंडी बताने वाले बयान के खिलाफ झारखंड दिशोम पार्टी ने गुरुवार की शाम पोस्ट ऑफिस चौक पर विधायक रामचंद्र बैठा का पुतला फूंका. इससे पहले बैठा मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये गये.
पार्टी ने कहा है कि बैठा का बयान आदिवासियों व मूलवासियों के लिये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड में बसने वाले सभी को झारखंडी बताकर आदिवासियों व मूलवासियों का हक छीनने का यह षड़यंत्र हैं.
पार्टी ने डोमिसाइल नीति बनाने का समर्थन करते हुये कहा है कि इससे यहां मूलवासियों को न्याय मिलेगा. इस प्रदर्शन में पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबेदार बिरूवा, विनोद गोप, सिकंदर बुडीउली, मंगल सिंह देवगम, राजेश हेस्सा आदि शामिल थे.