28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झींकपानी कस्तूरबा में अब तक नहीं बंटी किताब

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक नगेंद्र ठाकुर ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कक्षा 9 से 12 तक की पाठय़ पुस्तकों का वितरण छात्राओं के बीच आज तक नहीं किया गया है. उन्होंने तीन दिनों के भीतर वितरकों से पुस्तक […]

चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल के क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक नगेंद्र ठाकुर ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झींकपानी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि कक्षा 9 से 12 तक की पाठय़ पुस्तकों का वितरण छात्राओं के बीच आज तक नहीं किया गया है.

उन्होंने तीन दिनों के भीतर वितरकों से पुस्तक प्राप्त कर वितरित करने का निर्देश जारी किया. राशि निर्गत होने के बावजूद भवन निर्माण इतने साल बाद भी पूरा नहीं किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने तत्कालिन वार्डेन रानी महतो सचिव देवानंद केसरा(उत्क्रमित मध्य विद्यालय सूरजाबासा) को एक सप्ताह के भीतर भवन निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिये है.

इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के समाचार पत्रों के अध्ययन के लिये दिशा निर्देश दिया. उन्होंने पाया कि विद्यार्थियों के बीच खेल को बढ़ावा देने में खेल शिक्षिका पदमा प्रधान अभिरूचि नहीं ले रही है तथा खेल समाग्रियों का व्यवहार नहीं किया जा रहा है. शिक्षिका को इसके प्रति ध्यान देने तथा नियमित प्रातकाल छात्राओं को योगा कराने का निर्देश दिया.

इस दौरान उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उन्हें जानकारी दी कि विद्यालय की चाहरदीवारी का निर्माण विधायक कोष से कराया जायेगा. उन्होंने सभी शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि भविष्य में निरीक्षण के क्रम में चूक पाये जाने पर यथोचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें