चाईबासा : चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री एक से 10 सितंबर के बीच सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी. नामांकन की तिथि 13 सितंबर सुबह 11 से शाम पांच बजे तक तय की गयी है. मत पत्रों की जांच 14 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी.
14 सितंबर को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच नामांकन वापस लिये जायेंगे. 22 सितंबर को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा. 22 सितंबर को दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी. 22 सितंबर को ही मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी.
रवींद्र भवन परिसर में मतदान होगा. मतदान और मतगणना को छोड़ चुनाव संबंधी सभी कार्यो का निष्पादन एक से छ: सितंबर के बीच अनिल खिरवाल, खिरवाल मार्केट, सदर बाजार तथा सात से 14 सितंबर तक शिवम फाइनेंस मधु बाजार स्थित चैंबर के अस्थायी कार्यालय में होंगे.
2013-15 के लिए गठित चेंबर की चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी अनुप कुमार सुल्तानियां की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इससे पहले ही चुनाव शुल्क का निर्णय लिया जा चुका है.