Advertisement
स्थानीयता को मिले प्राथमिकता
सेल बहाली : कोल्हाल श्रमिक संघ ने निकाली रैली, गेट पर किया प्रदर्शन किरीबुरू : कोल्हान श्रमिक युवा संघ के बैनर तले विभिन्न संगठनों के सैकड़ों बेरोजगारों ने किरीबुरू, मेघाहातुबुरू(सेल) खदान का शनिवार को घेराव किया. इससे पूर्व शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद संघ ने सेल प्रबंधन को एक […]
सेल बहाली : कोल्हाल श्रमिक संघ ने निकाली रैली, गेट पर किया प्रदर्शन
किरीबुरू : कोल्हान श्रमिक युवा संघ के बैनर तले विभिन्न संगठनों के सैकड़ों बेरोजगारों ने किरीबुरू, मेघाहातुबुरू(सेल) खदान का शनिवार को घेराव किया. इससे पूर्व शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन के बाद संघ ने सेल प्रबंधन को एक माह का समय दिया है. इस अवधि में उनकी मांगों पर अमल नहीं किये जाने पर आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी गयी है. संघ सेल में एसीटीटी पदों की बहाली में लिखित की जगह मौखिक परीक्षा लेने, बहाली की प्रक्रिया किरीबुरू में कराने, किरीबुरू नियोजन कार्यालय से जिला के अभ्यार्थियों को पत्र देकर बुलाने, पूर्वजों की वसीयत व जायदाद के रिकार्ड के आधार पर स्थानीय की पहचान करने तथा बहाली प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की मांग कर रहा है. प्रदर्शन के बाद सेल के मेघाहातुबुरू खदान गेट के पास प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया है.
तैनात थे पुलिस व सीआइएसएफ जवान
किरीबुरू. संघ के प्रदर्शन को लेकर सेल गेट पर बड़ी संख्या में पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी थी. बतौर दंडाधिकारी रवि किशोर राम(अंचलाधिकारी, नोवामुंडी) यहां प्रतिनियुक्त थे. खदान गेट पर संघ के पदाधिकारियों ने किरीबुरू खदान के उपमहाप्रबंधक डीके बर्मन, डॉ एम विश्वास व मेघाहातुबुरू के उपमहाप्रबंधक के विजय, केबिन घोष व कमलेश राय को मांग पत्र सौंपा. लोग परंपरागत पारंपरिक हथियारों के साथ रैली में शामिल हुए.
संघ के अध्यक्ष आशीष कुदादा की अगुवाई में आयोजित प्रदर्शन में जिप सदस्य बामिया माझी, भगवान सिंकू, सुबेदार बिरूवा, कानूराम मुंडा, लक्ष्मी नारायण गागराई, मिरेन हेस्सा, मनोज तीरिया, जशमेंद्र बानरा, सोमाथ लागुरी, बीरेंद्र बालमुचू, रमेश तिरिया आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement