23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक जान की कीमत एक दिन का वेतन

कोटुंवा में बच्ची की मौत पर शिक्षा विभाग ने चार अधिकारियों पर की कार्रवाई चाईबासा : कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नागेंद्र ठाकुर ने कोटुंवा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में बच्ची के डूबकर मरने के मामले में डीएसइ वीणा कुमारी, बीइओ कमलेश्वर प्रसाद, सीआरपी तथा स्कूल के प्राचार्य […]

कोटुंवा में बच्ची की मौत पर शिक्षा विभाग ने चार अधिकारियों पर की कार्रवाई

चाईबासा : कोल्हान के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक नागेंद्र ठाकुर ने कोटुंवा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में भवन निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में बच्ची के डूबकर मरने के मामले में डीएसइ वीणा कुमारी, बीइओ कमलेश्वर प्रसाद, सीआरपी तथा स्कूल के प्राचार्य गणोश चंद्र महतो से स्पष्टीकरण मांगा है.

आरडीडीइ ने इन सभी अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश जारी कर दिया है. इस तरह लापरवाही से सीधे जुड़े इस मामले में शिक्षा विभाग ने जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की हैं. मंगलवार को आरडीडीइ ने अपने कार्यालय में बताया कि पूरे मामले में जांच में चार अधिकारी जिम्मेदार पाये गये है.

आरडीडीइ ने माना कि असैनिक निर्माण में सरकारी नियमों का पालन नहीं किया गया है. जिसके कारण यह घटना घटी. बीते 17 अगस्त को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के लिये खोदे गये बुनियादी गड्ढे में गिरने से तीन वर्षीय बच्ची सुमी गागराई की मौत हो गयी थी. इस गड्ढे को खोदकर छोड़ दिया गया है एवं यहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गये थे.

हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण गड्ढों में पानी जमा होने के बाद स्कूल के शिक्षकों से उसे कई बार भरने का अनुरोध किया गया था. दुर्घटना की संभावना के बावजूद स्कूल अथवा शिक्षा विभाग की ओर से कोई एहतियातन कदम नहीं उठाये गये और एक बच्ची की जान चली गयी. घटना के बाद से स्कूल बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें