चक्रधरपुर : मंगलवार को डांगुवापोसी में बड़बिल–टाटा सवारी गाड़ी के यात्रियों से फर्जी टीटीइ ने जुर्माना वसूल कर फरार हो गया. आक्रोशित यात्रियों ने डांगुवापोसी में एक काला कोट पहने एक युवक को फर्जी टीटीइ समझ जम कर धुनाई कर दी, जिसके बाद आरपीएफ के हवाले कर दिया.
ट्रेन के टीटीइ से बड़बिल में एक युवक से दोस्ती हुई थी. वह युवक भी काला कोट पहना था. ट्रेन के टीटीइ दूसरे बोगी में जाने के साथ ही युवक टीटीइ बन कर बोगियों में टिकट जांच करने लगा. इतना ही नहीं, जुर्माना भी जम कर वसूल किया. इसके बाद डांगुवापोसी के समीप ट्रेन से उतर कर फरार हो गया.
ट्रेन के टीटीइ को युवक के संदर्भ में पूछे जाने पर यात्रियों को फर्जी टीटीइ होने की बात सामने आयी. इससे आक्रोशित यात्रियों ने डांगुवापोसी स्टेशन में फर्जी टीटीइ समझ एक काला कोट पहने युवक की जम कर पिटाई कर दी. इसके उपरांत आरपीएफ के हवाले कर दिया.
डांगुवापोसी के आरपीएफ ओसी एलके दास ने बताया कि गिरफ्तार युवक निदरेष है, ट्रेन के टीटीइ से पूछताछ की गयी. जल्द ही फर्जी टीटीइ आरपीएफ के शिकंजे में होगा.