Advertisement
आसमान में धमाका, कई किमी तक गूंजी आवाज
बड़बिल : मंगलवार की सुबह लगभग 10.45 बजे आसमान से जोरदार धमाके की आवाज सुनी गयी. यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवास कई किलोमीटर दूर तक दर्जनों ओड़िशा व झारखंड के गांवों सुनी गयी. ओड़िशा में बड़बिल, जोड़ा,भद्रासाईं, नालदा, बिलाईपदा, देवझर, मुर्गाबेड़ा, जुरु डी, बामबारी, असिंकेल, पुर्षोत्तमपुर के साथ सीमा से लगे झारखंड […]
बड़बिल : मंगलवार की सुबह लगभग 10.45 बजे आसमान से जोरदार धमाके की आवाज सुनी गयी. यह धमाका इतना तेज था कि इसकी आवास कई किलोमीटर दूर तक दर्जनों ओड़िशा व झारखंड के गांवों सुनी गयी.
ओड़िशा में बड़बिल, जोड़ा,भद्रासाईं, नालदा, बिलाईपदा, देवझर, मुर्गाबेड़ा, जुरु डी, बामबारी, असिंकेल, पुर्षोत्तमपुर के साथ सीमा से लगे झारखंड के बनगांव, देवगांव आदि क्षेत्रों में यह आवाज सुनी गयी. लोगों ने बताया कि उन्हें यह महसूस हुआ कि आसमान से बस समीप ही कुछ गिरा हो. लोगों के अनुसार सुबह लगभग 10.45 बजे आसमान से एक फाइटर जेट की तरह दिखने वाली जहाज के गुजरने की गजर्ना सुनाई दी.
इसके बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद जहाज दूसरी दिशा में लौट गया. ये सारा नजारा असिंकेला ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंचाननपुर तथा नारायणपुर के आसमान पर स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद देखते ही देखते यह अफवाह फैल गयी कि एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसके बाद लोग ओड़िशा और झारखंड सीमा पर मलवा की तलाश में जुट गये. शाम पांच बजे तक कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. खनिज क्षेत्र के आसमान में किसी जहाज के उड़ने और आसमान में जोरदार धमाके की आवाज से लोग घंटों दहशत में रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement