Advertisement
रेडी टू इट फूड नहीं उठायेंगी सेविकाएं
चाईबासा : पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान सेविकाओं ने अगले माह से रेडी टू इट फूड का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है. सोमवार को सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाओं बैठक में सरकार से यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की गयी. सेविकाओं ने चेतावनी दी गयी […]
चाईबासा : पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान सेविकाओं ने अगले माह से रेडी टू इट फूड का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है. सोमवार को सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविकाओं बैठक में सरकार से यथाशीघ्र मानदेय का भुगतान करने की मांग की गयी.
सेविकाओं ने चेतावनी दी गयी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो बाध्य होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी. सेविकाओं का कहना था कि वरीय अधिकारी मानदेय को लेकर गंभीरता नहीं दिखाते है. बैठक में आनंदिनी होरो, अनिता बिरूवा, करिश्मा सिंकू, मंजूश्री सामड, पालो देवी, संता बंडरा, सविता, नानकी देवगम, अनिमा नंदी व अन्य उपस्थित थी.
फूड पैकेट उठाव के लिए भी नहीं मिल रहा भत्ता
सेविकाओं का अक्तूबर माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. इसके अलावा सेविकाओं को सरकार की ओर से कार्यालय से आंगनबाड़ी तक उठाव किये गये रेडी टू इट फूड के पैकेट ले जाने के लिये भत्ता भी नहीं दिया जाता है. इसके कारण उनके सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement