Advertisement
दुर्घटना में दो घायल, एक गंभीर
बंदगांव : शनिवार की शाम करीब सात बजे कराईकेला उच्च विद्यालय के समीप एनएच-75 में दो बाइक सवारों में भिड़ंत हो गयी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. एक सवार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय कुकड़ाडीह निवासी सुखदेव हेंब्रम अपने साथी श्याम […]
बंदगांव : शनिवार की शाम करीब सात बजे कराईकेला उच्च विद्यालय के समीप एनएच-75 में दो बाइक सवारों में भिड़ंत हो गयी. जिसमें दो लोग घायल हो गये. एक सवार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय कुकड़ाडीह निवासी सुखदेव हेंब्रम अपने साथी श्याम सुंदर गोप को बिठा कर कर सुबानसाई मेला से लौट रहे थे.
विपरीत दिशा से आसनतलिया निवासी श्याम मुंडा बाइक में आ रहे थे. इस दौरान उच्च विद्यालय के समीप दोनों बाइकों में भिड़ंत हो गई. जिससे सुखदेव व श्याम घायल हो गये. दोनों को घायलावस्था में कराईकेला थाना प्रभारी बिग्गा तिर्की ने अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुखदेव हेंब्रम को रेफर कर दिया गया. सुखदेव के सिर में काफी चोट लगी थी. जबकि श्याम का इलाज अनुमंडल अस्पताल में ही किया गया. उसे पैर में चोट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement